युवती से मोबाइल झपटमारी के दो नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

बिलासपुर–झपटमारी कर मोबाईल छीनने वाले दो नाबालिग आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ने सफलता पाई है।जहां इन दोनों नाबालिग आरोपियों के पास से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद कर जप्त किया गया है।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया अशोक नगर डीएलएस कालेज के पास थाना सरकण्डा बिलासपुर में रहती है ट्वायस जनरल स्टोर में काम करती है काम करने के बाद पैदल अपने घर जार रही थी समय रात्रि करीबन 08.45 बजे बिलासा चौक शनिचरी बाजार के पास पहुंची थी कि अपनी मोबाईल फोन रियलमी P3X कंपनी को निकाल कर हांथ में पकडी थी और बैग का चैन बंद कर रही थी इतने समय स्कूटी सवार तीन व्यक्ति आये और गाडी में पीछे बैठे लडके द्वारा हांथ में रखे मोबाईल को हाथ से झपट कर हैप्पी स्ट्रीट पचरीघाट की ओर भाग गये थे कि रिर्पोट पर थाना सिटी कोतवाली में अप.क्र. 348 / 25 धारा 304, 3 ( 5 ) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को दी गई जहां इनके मार्गदर्शन पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली से टीम बनाकर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था मुखबीर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हुलिया के आधार पर दबिश देकर आरोपियों को शनिचरी हैप्पी स्ट्रीट से आरोपी – 02 विधि से संघर्षरत बालकों को पकड़ा गया है एवं छीने गये मोबाईल फोन रियलमी P3X कीमती 10000रू को एवं आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक सीजी 10 / बीयू2045 को जप्त किया गया है आरोपियों को पकडकर वैधानिक कार्रवाई की गई।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि भोलेनाथ तिवारी हमराह आर. नुरूल कादीर, गोकूल जांगडे, नवल पैकरा एवं राहुल जगत के विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button