कैफे में चोरी और तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार…..पुलिस ने 500 रुपये किया बरामद…..

बिलासपुर–जिले के थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने साउथ कैफे रिवर व्यू (सिम्स अस्पताल के पास) में हुई चोरी और तोड़फोड़ के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने दुकान का ताला तोड़कर 700 रुपये नकद चोरी करने के साथ-साथ दुकान में जमकर तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई राशि में से 500 रुपये बरामद किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साउथ कैफे संचालक करण नादम ने 3 जुलाई की रात रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर दी थी। जब वह 4 जुलाई की सुबह 9 बजे दुकान पहुंचा, तो उसने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है, और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। गल्ले से 700 रुपये चोरी हो चुके थे। तत्काल इसकी सूचना थाना सिटी कोतवाली में दी गई, जहां अपराध क्रमांक 345/25 के तहत धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई। मुखबिर की सूचना पर उसी हुलिये का एक युवक रिवर व्यू के पास घूमते देखा गया, जिसे तुरंत हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने आरोपी की पहचान राजेन्द्र कुमार सूर्यवंशी (पिता ज्वाहरलाल सूर्यवंशी, उम्र 34 वर्ष, निवासी पंडरीपारा घुटकू, थाना कोनी, जिला बिलासपुर) के रूप में की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने ही दुकान का ताला तोड़ा और गल्ले से पैसे चुराए, साथ ही दुकान में तोड़फोड़ भी की।

बरामदगी और कार्रवाई

आरोपी के पास से चोरी की गई रकम में से 500 रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने उसे 4 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button