बूढ़ा महादेव मंदिर में पूजा करने आई महिला श्रद्धालु के पर्स से हजारों रुपए की चोरी… सीसीटीवी में कैद हुई संदिग्ध महिला….

बिलासपुर– जिले के रतनपुर स्थित प्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन के दौरान एक महिला श्रद्धालु के साथ चोरी की वारदात हो गई। कोरबा जिले के पोड़ीबहार निवासी रेखा सिंह मंदिर में पूजा कर रही थीं, उसी दौरान उनके पर्स से अज्ञात महिला ने 8 हजार रुपये पार कर दिए।

पूजा से फुर्सत होने के बाद जब रेखा सिंह ने पर्स चेक किया, तो रुपये गायब मिले। उन्होंने तत्काल मंदिर प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रतनपुर पुलिस ने मंदिर परिसर के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें एक संदिग्ध महिला को चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए देखा गया।

पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंदिर प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पूजा के दौरान अपने सामान की सावधानीपूर्वक निगरानी रखें। धार्मिक स्थलों पर बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। रतनपुर पुलिस अब संदिग्ध महिला की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button