बालक विद्यालय प्रेमनगर में पालक सम्मेलन व एसएमडीसी की बैठक सम्पन्न,बालक विद्यालय में नए सत्र के साथ पालक समिति का पुनर्गठन

सूरजपुर/प्रेमनगर– नये सत्र के आगाज के साथ शास. उ.मा. वि. प्रेमनगर में पालक सम्मेलन एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का पुर्नगठन एवं बैठक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में SMDC अध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता व नगर पंचायत उपाध्यक्ष आलोक साहू उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में SMDC के अध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता जी को पुन: सर्व सम्मति से मनोनयन किया गया तथा कुछ पालक सदस्य जिनके बच्चे संस्था से निकल चुके है उनके स्थान पर नए पालक सदस्यों का मनोनयन किया गया व शेष सदस्य समिति में पूर्वानुसार रखी गई।

बता दें कि बालक उ. मा. विद्यालय प्रेमनगर में कक्षा सुचारू रूप से संचालित करने शुरुवात से हो तैयारी कर रहे हैं। जिसके लिए पालक समिति का पुनर्गठन के साथ एसएमडीसी की बैठक आयोजित की गई जिसमें उपस्थित पालकों, समिति सदस्यों व छात्र-प्रतिनिधि को स्कूल की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी विद्यालय प्राचार्य रामजी लहरे द्वारा दी गई। उपस्थित सदस्यों ने विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए इसमें निरन्तर कसावट लाते हुए बेहतर से बेहतर परिणाम लाने हेतु संकल्पित रहने का आहवान किया। छात्र प्रतिनिधियों ने विद्यालय की मूल-भूत समस्याओं पर सदस्यों का ध्यान आकृष्ट कराया जिस पर न.पं. उपाध्यक्ष आलोक साहू ने टॉयलेट निर्माण, बैंच डेस्क की आपूर्ति एवं निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया साथ ही स्वयं के मद से खिलाड़ी छात्रों को स्पोर्टस ड्रेस उपलब्ध कराने की घोषणा की।
बैठक पश्चात समिति सदस्यो ने छात्रों के साथ खेल-कूद व संध्या कालीन प्रार्थना में सम्मिलित होकर बच्चों को नियमित स्कूल आने, मोबाइल न लाने, नशा पान से दूर रहने, सड़क नियमों का पालन करने, विद्यालय के नियमों- अनुशासन का पालन करने, गुरु जनों व बड़ों का सम्मान करने का आहवान किया । इस बैठक में एसएमडीसी अध्यक्ष शिव नारायण गुप्ता, न.पं. उपाध्यक्ष आलोक साहू, आई. अंसारी, एन. आर. सिंह, स्टॉप में विपिन पाण्डेय, पूरन सिंह, बिंदिया साहू, ज्योति साव, नीता रजक, शांति कोर्राम, ललित रात्रे, अशोक दुबे, विनय कुमार, विराज खलखो, संदीप एक्का, पीताम्बर सिंह, रमेश साहू, विनोद रावत, घुरन राम, सुरेश साहू, पालक में गणेश प्रसाद, सुखसाय, हरिनंदन, पटेल राम व निशा सिंह, छात्र प्रतिनिधि शाला नायक विभांशु दुबे, कक्षा नायक शुभम जायसवाल, राहुल जांगड़े, राकेश कुमार, प्रियांशु साहू, प्रेमानंद साहू, हृदयनारायण तिवारी व विद्यालय स्टॉप उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button