भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव पर एक और धोखाधड़ी का मामला दर्ज….

बिलासपुर–पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नजदीकी माने जाने वाले केके श्रीवास्तव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामले में उनके खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का एक और प्रकरण दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने अपने दिवंगत पार्टनर के परिवार के साथ करीब 8 करोड़ की आर्थिक धोखाधड़ी की है।

शिकायतकर्ता रत्ना यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पति स्व. राजेश यादव और केके श्रीवास्तव पुराने मित्र थे। दोनों की नौकरियां जाने के बाद उन्होंने साझेदारी में बिल्डर का काम शुरू किया। अमलतास कॉलोनी प्रोजेक्ट में दोनों ने बराबर निवेश किया था। लेकिन राजेश यादव की 2015 में मृत्यु हो गई, जिसके बाद केके श्रीवास्तव ने समाज के लोगों के सामने यह भरोसा दिलाया कि दिवंगत राजेश यादव की हिस्सेदारी का लाभ उनकी पत्नी और परिवार को दिया जाएगा। बैठक का ऑडियो भी मौजूद है।

आरोप है कि केके श्रीवास्तव ने 2020-21 में अमलतास कॉलोनी की जमीनें बेचकर 8 करोड़ रुपए कमाए, लेकिन राजेश यादव के परिजनों को उनका हिस्सा नहीं दिया गया। इससे परिवार को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने केके श्रीवास्तव के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी रायपुर में उनके खिलाफ करोड़ों की ठगी का मामला दर्ज है, जिसमें वे भोपाल से गिरफ्तार हो चुके हैं। ईडी भी उनकी वित्तीय गतिविधियों की जांच कर रही है।

केके श्रीवास्तव पर लगातार सामने आ रहे मामलों से प्रशासन और जांच एजेंसियों की नजर उन पर बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button