अमित जोगी कमरे और बाथरूम में बैठकर लेते हैं तुगलकी फैसला-प्रमोद शर्मा
पार्टी के संयोजक परिवार को मरवाही उपचुनाव में अमित जोगी और उनकी पत्नी को चुनाव से बाहर किये जाने के बाद पार्टी के विधायकों ने पार्टी से विद्रोह करना शुरू कर दिया है। चुनाव के दौरान से ही शुरू हुआ विद्रोह अब खुल कर सामने आने लगा है। जोगी जनता कांग्रेस की अभी हाल ही में कार्यकारिणी की बैठक में जोगी पार्टी से कोटा विधायक रेणु जोगी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के निर्णय पर बलौदाबाजार विधायक भड़के हुए हैं।बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने बागी तेवर दिखाते हुए वीडियो जारी कर अमित जोगी पर जमकर हमला बोला साथ ही प्रमोद शर्मा ने पार्टी मुख्य प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पर जमकर भड़ास निकाली,प्रमोद शर्मा ने अमित जोगी को भस्मासुर से लेकर तुगलकी फरमान जारी करने वाला इंसान तक बता डाला। प्रमोद शर्मा ने अमित जोगी पर आरोप लगाया कि अमित जोगी कांग्रेस या भाजपा से ऑफर का इंतजार कर रहे हैं।इतना ही नहीं बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने यहां तक कहा कि अजीत जोगी के जीवित रहते तब पार्टी का वजूद था उनके जाने के बाद अमित जोगी ने प्रदेश में तीसरे मोर्चे की संभावना को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।