
कांग्रेस का चक्काजाम आंदोलन… राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम…चरणदास महंत बोले– ये छत्तीसगढ़ की अस्मिता की लड़ाई…..
बिलासपुर– प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम का आह्वान किया। इसी क्रम में बिलासपुर पेंड्रीडीह के पास मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, विधायक अटल श्रीवास्तव और दिलीप लहरिया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल हुए।
चक्काजाम के चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वैकल्पिक रूटों को डायवर्ट किया, बावजूद इसके यातायात व्यवस्था प्रभावित रही।
प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष महंत ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगपतियों की कठपुतली बन गई है। जंगलों को काटकर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है और इसका विरोध करने पर कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।
महंत ने कहा, “भूपेश बघेल के बेटे को ईडी गिरफ्तार कर रही है क्योंकि कांग्रेस जनता की आवाज बुलंद कर रही है। एजेंसियों का दुरुपयोग कर विरोधियों को डराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन कांग्रेस झुकेगी नहीं, यह लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी।”
उन्होंने साफ किया कि यह सिर्फ किसी एक नेता की नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस की लड़ाई है, जो छत्तीसगढ़ की अस्मिता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ी जा रही है।