खूंटाघाट डैम में सुरक्षा नदारद – सैलानी कर रहे ज़िंदगी से खिलवाड़…वायरल वीडियो से उठे सुरक्षा के सवाल….

बिलासपुर– जिले के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में शुमार खूंटाघाट डैम इन दिनों रोमांच के दीवानों के लिए एक खतरनाक पिकनिक स्पॉट बन गया है।

एक तरफ जहां कोटा थाना क्षेत्र के पर्यटन केंद्रों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार निगरानी और कार्रवाई हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ रतनपुर थाना क्षेत्र के खूंटाघाट डैम लापरवाही का खुला उदाहरण बन गया है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ कागज़ों तक सिमटकर रह गई है।

डैम के बंद बेरियर को लांघकर लोग तेज बहाव वाले क्षेत्र में बिना किसी डर के उतर कर जा रहे हैं। न कोई गार्ड, न चेतावनी बोर्ड, न ही बचाव के इंतज़ाम—मानो यहां किसी बड़े हादसे का इंतज़ार हो रहा हो। भारी बारिश के चलते डैम का जलस्तर खतरे की सीमा को पार कर चुका है और पानी ओवरफ्लो कर रहा है, फिर भी सैलानी मस्ती में डूबे हुए हैं।

बेलगाम भीड़ सेल्फी और रील्स के लिए जान जोखिम में डाल रही है। तेज़ धाराओं में नहाना, ऊंची दीवारों पर चढ़कर छलांग लगाना अब आम नज़ारा बन गया है। प्रशासन की तमाम चेतावनियों को दरकिनार करते हुए लोग मौत से मज़ाक कर रहे हैं।

विडंबना देखिए, जहां कोटा पुलिस घाटों और झरनों पर सख्ती से रोक लगा रही है, वहीं रतनपुर पुलिस की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो इस बात की गवाही दे रहे हैं कि खूंटाघाट अब सैर-सपाटे से ज्यादा ‘खतरे का अड्डा’ बन चुका है।

जरूरत है प्रशासन के दोहरे रवैये पर सवाल उठाने और इस अनदेखी को गंभीरता से लेने की, वरना अगली हेडलाइन किसी बड़े हादसे की होगी।

Related Articles

Back to top button