
शराबी ड्राइवर ने मचाया कोहराम…. नगर निगम की गाड़ी ने मारी कई वाहनों को टक्कर…..
बिलासपुर–शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। नगर निगम की एक अनियंत्रित वाहन ने जरहाभाठा मंदिर चौक की ओर से आते हुए भक्त कंवरराम गेट के पास 3 से 4 गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे के दौरान वाहन की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन पूरी तरह अनियंत्रित था और उस पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जब चालक को पकड़ा तो वह शराब के नशे में धुत मिला। टक्कर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार, जो मेडिकल दुकान का संचालक बताया जा रहा है, गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसके अलावा अन्य दो-तीन लोग भी चोटिल हुए हैं।
घटना के बाद लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। नगर निगम के वाहन द्वारा की गई इस लापरवाही से लोगों में भारी आक्रोश है। सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।