
बीमार पत्नी को कहा “अनपढ़”, इलाज भी नहीं कराया – तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी पति गिरफ्तार…
बिलासपुर–जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की आत्महत्या के मामले में चौंकाने वाला मोड़ आया है। प्रारंभिक तौर पर सामान्य आत्महत्या का मामला लगने वाली इस घटना में पति की प्रताड़ना की परतें खुलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सरकंडा निवासी सुलोचना देवांगन (26) ने 5 अप्रैल 2025 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना खुद उसके पति अंकित देवांगन ने पुलिस को दी थी। सूचना मिलने पर सरकंडा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
पुलिस जांच में जब मृतका के मायके पक्ष से बातचीत हुई, तो उन्होंने बताया कि अंकित अक्सर अपनी पत्नी को “अनपढ़” कहकर ताना मारता था और उसका इलाज कराने से इनकार करता था। पीड़िता का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था, बावजूद इसके पति ने कभी इलाज नहीं करवाया। मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर सुलोचना ने जान दे दी।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, अंकित की भूमिका संदिग्ध नजर आने लगी। पुलिस ने साक्ष्य और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपी को तलब कर पूछताछ की, जहां उसने जुर्म कबूल कर लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1041/2025 धारा 108बी बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी अंकित देवांगन को 1 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी
* नाम: अंकित उर्फ निक्कू देवांगन
* उम्र: 26 वर्ष
* निवासी: श्याम नगर, लिंगियाडीह, बजरंग मंदिर के पास, थाना सरकंडा