
कोरोना में मोदी सरकार जहां घर-घर राशन पहुंचा रही थी वही भूपेश सरकार पंहुचा रही थी शराब- स्मृति ईरानी.. महतारी हुंकार रैली के दौरान राज्य सरकार पर जमकर बरसीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी..
छत्तीसगढ़ में विधनसभा चुनाव को 1 वर्ष का समय बाकी है लेकिन यहां साल भर पहले से ही चुनावी सरगर्मी लगातार तेज होती जा रही है.. आज भाजपा ने पूरे जोर-शोर के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया, आंदोलन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची जहां उन्होंने बिलासपुर में कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा..

इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश भर से बिलासपुर पहुंचे हुए थे जहां 50,000 से अधिक की भीड़ के सामने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रदेश सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई वही कई सवालों के जवाब भी मंच के माध्यम से स्मृति ईरानी ने भूपेश सरकार से मांगा..
कई दिनों पहले से ही भाजपा महतारी हुंकार रैली की तैयारी कर रही थी, जिसका असर आज बिलासपुर में देखने को मिला वही 50000 से भी अधिक की संख्या में प्रदेशभर से बिलासपुर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने 3 किलोमीटर से भी अधिक दूरी की रैली निकाली जगमल चौक से लेकर नेहरू चौक तक भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आ रहे थे

रैली के बाद नेहरू चौक पर मंच कार्यक्रम अयोजित किया गया.. इधर स्मृति ईरानी के पहुंचने से पहले ही कांग्रेस द्वारा केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाने की व्यवस्था की गई थी लेकिन उनकी यह व्यवस्था धरी की धरी रह गई लेकिन मंच से स्मृति ईरानी ने प्रदेश सरकार और भूपेश बघेल को जमकर लताड़ लगाई..
भारी-भरकम भीड़ को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने प्रदेश सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा और कई सवालों के जवाब भी मांगे इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि.. करोना काल के दौरान जब दुनिया में हड़कंप मचा हुआ था तब मोदी सरकार घर-घर राशन बांट रही थी लेकिन छत्तीसगढ़ में बैठी भूपेश बघेल कि सरकार घर-घर शराब पहुंचाने का काम कर रही थी एक तरफ केंद्र सरकार जीवन बचाने का काम कर रही थी दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की सरकार घर पहुंच मौत बांट रही थी, जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब लोग कहते थे कि कांग्रेस सरकार का राज है लेकिन आज केंद्र में तो भाजपा की सरकार है लेकिन प्रदेश सरकार की चाबी सोनिया गांधी के हाथ में है कि सौम्या के हाथ में है इसका जवाब भूपेश बघेल को देना चाहिए..



स्मृति ईरानी ने भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि.. हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाने वाले निर्लज्ज कांग्रेस के नेताओं को जवाब देना चाहिए कि प्रदेश की मां बहनों को शराबबंदी का वादा कर प्रदेश की सत्ता में बैठी कांग्रेस और भूपेश बघेल की सरकार आखिर शराबबंदी के नाम पर प्रदेश की जनता को ठग क्यों रही है, महिला संबंधी अपराधों में प्रदेश सरकार पूरी तरह क्यों विफल नजर आ रही है माता और बहनों को न्याय दिलाने में यह सरकार पूरी तरह विफल रही है.. भूपेश बघेल के राज में छत्तीसगढ़ पूरी तरह अपराधगढ़ बन चुका है.. लेकिन रिमोट कंट्रोल वाली यह सरकार पूरी तरह छत्तीसगढ़ को संभालने में नाकाम हुई है..