ऑपरेशन मुस्कान……चेन्नई से गुम नाबालिक बालिका बरामद…..आरोपी गिरफ्तार……

बिलासपुर–पुलिस को “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत एक माह पूर्व लापता हुई नाबालिक बालिका को चेन्नई से सकुशल बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

प्रार्थिया ने 26 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्ष 9 माह की नाबालिक बेटी बिना बताए घर से गायब हो गई है। शिकायत के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर उसका अपहरण किया गया था। सरकंडा थाना में अपराध क्रमांक 883/2025, धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान साइबर सेल की मदद से सूचना मिली कि बालिका चेन्नई में है। यह सूचना 23 जुलाई को प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम चेन्नई रवाना की गई।

पुलिस टीम ने टावर लोकेशन के आधार पर चेन्नई पहुंचकर बालिका को आरोपी विक्रम पासवान के कब्जे से बरामद किया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ चेन्नई ले जाकर एक कार्टून फैक्ट्री में काम पर लगा दिया था। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे 31 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, प्रआर मनोहर लकड़ा, महिला आरक्षक आरती साहू एवं आरक्षक सैय्यद मोह. अली की विशेष भूमिका रही।

आरोपी का विवरण:

नाम: विक्रम पासवान
पिता: रामचंद्र पासवान
उम्र: 20 वर्ष
निवासी: वार्ड क्रमांक 03, बाजारपारा, थाना बसंतपुर, जिला बलरामपुर (छ.ग.)

Related Articles

Back to top button