नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर
कांकेर के अंतागढ़ के कोंसरोडा में एसएसबी की 33वीं बटालियन की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई।जानकारी के अनुसार मुठभेड़ मे 2 नक्सली मारे गये और 1 एसएसबी का जवान घायल हुआ है। पुलिस ने नक्सलियों के पास से एसएलआर समेत 12 बोर रायफल जब्त किया है।घटना की पुष्टि एसएसबी डीआईजी वी विक्रमन ने की है।