
सुनसान राह पर हैवानियत: खाना लेकर लौट रही महिला से सामूहिक दुष्कर्म….
बिलासपुर–चकरभाठा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ दो युवकों ने सुनसान स्थान पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, पीड़िता रात के समय खाना लेकर अपने घर लौट रही थी, तभी रास्ते में दो युवकों ने उसे अकेला पाकर जबरदस्ती पकड़ लिया और सुनसान जगह में ले जाकर दरिंदगी की।
घटना के बाद पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। चकरभाठा पुलिस ने महिला की शिकायत पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर रही है और एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसे आवश्यक सहायता दी जा रही है।