ससुर और बहू की पेड़ में लटकती मिली लाश,जानिए क्या पूरा मामला
बिलासपुर-ससुर और बहू ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह दोनों का शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दोनों एक साल पहले घर से भागकर सिमगा में रह रहे थे। वहां 14 अगस्त को हुए हत्या के एक मामले में उनसे पूछताछ हुई थी। इसके बाद वे 21 अगस्त से गायब थे। चकरभाठा पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।
बिलासपुर शहर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि घटना कनेरी गांव की है। यहां रहने वाले खेलूराम निषाद अपनी भतीजा बहू गीता निषाद को लेकर एक साल पहले भाग गया था। इसके बाद परिवार और समाज वालों ने दोनों ने नाता तोड़ लिया था।
वे सिमगा में रहकर रोजी मजदूरी करते थे। बीते 14 अगस्त को सिमगा पुलिस ने दोनों से हत्या के एक मामले में पूछताछ की थी। इसके बाद 21 अगस्त को दोनों सिमगा स्थित अपने घर से गायब हो गए। शुक्रवार को उनकी लाश गृहग्राम के बाहर पेड़ पर लटकी मिली। इसकी सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सिमगा थाने में भी इसकी सूचना दी है।