जिले के थानाचौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षको का थाने के कार्यालयीन कार्यो सम्बंधित 01 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में हुआ संपन्न

जशपुर-एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जशपुर पुलिस द्वारा किया गया जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस शिविर में आये पुलिस कर्मियों को कार्यलिन कार्य हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिला पुलिस कार्यालय जशपुर में जिले के समस्त थाना/चौकी के प्रधान आरक्षक लेखकों का 01 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आायोजित किया गया। कार्यशाला में उपस्थित कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक जशपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी जशपुर द्वारा उपयोगी मार्गदर्शन दिया गया।

कार्याशाला में उपस्थित कर्मचारियों को थाना/चौकी में संधारित जरायम पंजी, मुतजरर मुलाहिजा पंजी, जप्ती माल पंजी, निगरानी बदमाश पंजी, सस्पेक्ट पंजी, अल्फाबेटिकल रजिस्टर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए रजिस्टरों के रख-रखाव तथा संधारण के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।थाना/चौकी में उपस्थित आगन्तुकों से शालीनता से व्यवहार किये जाने, सायबर अपराध से संबंधित मामलों में अपराध विवेचना के संबंध में सायबर सेल पुलिस कार्यालय जशपुर से आवश्यक मार्गदर्शन लिया जाकर विवेचना कार्यवाही करने पुलिस कप्तान द्वारा निर्देशित किया गया।

संपत्ति के निराकरण, दस्तावेजों के नष्टीकरण एवं सीसीटीवी के रख-रखाव के विषय में भी बताया गया।

कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार सहित जिले के समस्त थाना/चौकी के प्रधान आरक्षक लेखक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button