हत्या व बलात्कार जैसे संगीन अपराधों के अलग अलग मामलों में तीन आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार,एक मामले मे प्रेमी निकला दरिंदा तो दूसरे में पति और ससुर,पढ़िए पूरी खबर
बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना पुलिस ने हत्या और बलात्कार जैसे संगीन अपराधों के अलग अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के साथ घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व मृतिका का मोबाइल फोन भी जप्त किया है।
घटना को अंजाम देने के बाद से तीनों आरोपी फरार थे। पहला मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।जहाँ आरोपी ओम प्रकाश चंद्रा निवासी खरहट्टा जिला कवर्धा के विरुद्ध में प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि आरोपी ओमप्रकाश से एक वर्ष पूर्व से जान पहचान हुई थी बाद में दोनो के बीच प्रेम संबंध बन गया।इस दौरान आरोपी ओम प्रकाश द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में शादी करने से इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।मामले में थाना सरकंडा द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी ओम प्रकाश को जिला मुंगेली से पकड़ कर कार्यवाही की गई है।
इसी तारतम्य में मामले के दूसरे प्रकरण पर प्रार्थी प्रभु साहू द्वारा 17 अप्रेल को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी कि आशाबंध बिरकोना में राकेश कुमार का कृषि प्लांट है जिसमे ओम प्रकाश बंजारे और उसके पिता चंपालाल बंजारे काम करते थे।और ओम प्रकाश की पत्नी शिला बंजारे भी साथ मे रहती थी।।
इसी दौरान उक्त दिनाँक सुबह 10 बजे ओम प्रकाश व उसके पिता चंपालाल बंजारे द्वारा शिला बंजारे को धारधार हथियार से प्राणघातक हमला कर फरार हो गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा द्वारा धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लेते हुए घायल शिला को उपचार हेतु अस्पताल पर भर्ती कराया गया था.. जो उपचार के दौरान आहता की मृत्यु हो जाने से प्रकरण में धारा 302 जोड़ते हुए आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी ओमप्रकाश बंजारे व पिता चंपालाल बंजारे को नया बस स्टेंड से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।