आरक्षक पर लोहे की रॉड से हमला…तीन आरोपी गिरफ्तार…..

बिलासपुर–सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कश्यप कॉलोनी में मंगलवार देर शाम पुलिस आरक्षक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, आरक्षक दिलीप सिंह अपनी निजी गाड़ी से गुजर रहे थे, तभी एक युवक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। आपत्ति जताने पर आरोपी युवक के दो साथी भी वहां आ पहुंचे और तीनों ने मिलकर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

हमले में आरक्षक के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। घायल आरक्षक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

टीआई देवेश राठौर ने बताया कि मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button