
शिक्षिका के घर गुंडागर्दी…..सहकर्मी के पति ने साथियों संग मचाया उत्पात…कार से लेकर खिड़की दरवाजे तक तोड़े……सीसीटीवी में कैद हुई वारदात…..
बिलासपुर–सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के सूर्या विहार फेस-2 में सोमवार देर रात एक शिक्षिका के मकान में जमकर उत्पात मचाया गया। घटना में कार, साइकिल, रेलिंग, खिड़की और दरवाजों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका के सहकर्मी के पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह वारदात की।
बताया जा रहा है कि आरोपी और शिक्षिका के बीच कुछ समय से आपसी विवाद चल रहा था, जिसे लेकर पहले भी तनाव की स्थिति बनी थी। सोमवार रात आरोपी अपने तीन-चार साथियों के साथ शिक्षिका के घर पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर तोड़फोड़ की। घटना के दौरान शिक्षिका और उनके परिजन भयभीत होकर अंदर कमरे में छिप गए।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो मकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें आरोपी मकान और वाहन को नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। शिक्षिका की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।