मेयर के देवर सहित 9 जुआरी गिरफ्तार, अग्रवाल बाड़ा में पुलिस की दबिश…41 हजार नगद, मोबाइल और कॉइन बरामद.. रसूखदार भी निकले जुआ के खिलाड़ी…

बिलासपुर–सरकंडा पुलिस ने सोमवार की देर शाम जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकंडा थाने क्षेत्र अंतर्गत लोधीपारा स्थित चर्चित अग्रवाल बाड़ा से 9 जुआरियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में बिलासपुर नगर निगम की मेयर के देवर का नाम भी शामिल है, जिससे पूरे शहर में चर्चा तेज हो गई है। पुलिस ने मौके से 41 हजार रुपये नगद, 11 मोबाइल फोन और भारी मात्रा में कॉइन जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि अग्रवाल बाड़ा इलाके में रात होते ही जुआ का अड्डा सजता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और मौके से 9 लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इनमें से कई ऐसे नामचीन चेहरे हैं, जो पहले भी जुआ खेलते हुए पकड़े जा चुके हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शहर की राजनीति और व्यापार से जुड़े लोग शामिल हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि जुए के कारोबार में रसूखदारों का हाथ है। खास बात यह है कि कुछ समय पहले शहर के एक होटल में भी ऐसे ही बड़े पैमाने पर जुआ पकड़ाया था, जिसमें कई चर्चित चेहरे सामने आए थे। इस ताजा कार्रवाई से पुलिस की सक्रियता और सख्ती का अंदाजा लगाया जा सकता है।

गौरतलब है कि जुआ को लेकर बिलासपुर शहर में अक्सर पुलिस कार्रवाई होती रहती है, लेकिन इसके बावजूद इस गोरखधंधे में कमी नहीं आ रही। हर बार दबिश में वही पुराने खिलाड़ी दोबारा पकड़ाए जाते हैं। पुलिस अब इस बार आरोपियों के नेटवर्क और सप्लाई चेन की भी जांच कर रही है, ताकि जुए के इस खेल पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button