बिलासपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोटरसाइकिल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार – 5 वाहन बरामद…..

बिलासपुर– जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 5 मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है।

मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पेट्रोलिंग टीम ने शनिचरी बाजार स्थित वाल्मीकी चौक के पास एक हीरो होंडा पैशन (काला रंग, क्रमांक CG 10/U 1741) को चेक किया। वाहन चालक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और कड़ी पूछताछ में उसने मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूल की।

आगे की पूछताछ में आरोपी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से और भी वाहन चोरी करना स्वीकार किया। जिनमें –

* डीपी कॉलेज के पास से एक मोटरसाइकिल
* टिकरापारा से एक्टिवा (CG 10/U 9000) और एक्टिवा (CG 10/BU 6471)
* सिम्स अस्पताल परिसर से HF डिलक्स (CG 10/NB 7004)
* तालापारा क्षेत्र से एक्टिवा 6G (CG 10/BU 6629) शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सभी 5 मोटरसाइकिल बरामद कर ज़ब्त कर लीं। कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

1 विशाल यादव (23 वर्ष), निवासी गोंडखाम्ही थाना लोरमी जिला मुंगेली

Related Articles

Back to top button