शासकीय नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी मे कन्या पूजन,गरबा(डांडिया) नृत्य का कार्यक्रम सम्पन्न

बिलासपुर–नवरात्रि के पावन पर्व पर नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में भव्य कन्या पूजन तथा रास गरबा का आयोजन किया गया।कन्या पूजन का प्रारंभ मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद पुष्पेंद्र साहू तथा अध्यक्ष विकास कायरवार द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर तथा कन्याओ का पूजन अर्चन से हुआ।

सभी साथी शिक्षक शिक्षिकाओं ने शाला की 81 देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन अक्षत, रोली, फूल तथा आरती उतारकर किया।कन्या पूजन कार्यक्रम के संयोजक योगेश करंजगावकर तथा शशि सिंह मैडम के द्वारा पूजन सामग्री ,सभी कन्याओ के लिए उपहार स्वरूप रुमाल तथा सभी बच्चो को प्रसाद के रूप में केले की व्यवस्था की गई।

तत्पश्चात शाला के प्रधान पाठक विकास कायरवार एवं शिक्षिका शशि सिंह मैडम के संयोजन एवम मार्गदर्शन में सभी बच्चो ,शिक्षक शिक्षिकाओ एवं पार्षद महोदय ने बच्चो का उत्साह बढ़ाने हेतु बच्चो के साथ गरबा नृत्य किया।

और सभी बच्चो ने उत्साह पूर्वक गरबा नृत्य मे भाग लिया।बच्चो के ड्रेस भी बहुत मोहक थे सभी बच्चे अपने घर से सुंदर तैयार होकर आये थे।

आज के कार्यक्रम को देखने बहुत से अभिभावक भी उपस्थित रहे इस प्रकार आज के कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य विभिन्न संस्कृति एवं त्योहारो से बच्चो को अवगत कराना था।

कार्यक्रम मे वार्ड पार्षद पुष्पेंद्र साहू संस्था प्रमुख विकास कायरवार साथी शिक्षक शशि सिंह,राजरानी टुटेजा, श्री मनोज कुमार कौशिक,योगेश करंजगाँवकर जी एवं अभिभावकों का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button