यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले के घर घर पहुंच रहा ई चालान…..ई- चालान में ट्रैफिक पुलिस ने 3,42,500 रुपए का काटा चालान
बिलासपुर–बिलासपुर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त और आम जनता के बीच में यातायात के नियम पालन को लेकर बिलासपुर की यातायात पुलिस ने कड़ाई बरतना शुरू कर दिया है।इसके लिए अब यातायात पुलिस विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वालो को अब ई-चालान की कार्रवाई के दायरे में रख कर अब सीधे ई-चालान उनके घर के पते पर एवं सीधे मोबाइल पर चालान को पोस्ट करना शुरू कर दिया है।
इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि ई चालान के माध्यम से नियम तोड़ने वालों के पते पर ही चलान पहुंच रहा है जो की ट्रैफिक थाना बिलासपुर में आकर अपने चालान का निराकरण करते हैं जिसमें 340 लोग ने चालान करवाया सोमवार को 3,42,500/- का शुल्क प्राप्त किया गया।
यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक अब कैमरे की नजर से बच नहीं पा रहे हैं, जिसमें रेड सिग्नल जंपिंग, तीन सवारी एवं रॉन्ग साइड वाहन चलाना, स्मार्ट यातायात सिस्टम के तहत ई-चालान काटा जा रहा है।