
खेत से घर लौट रही महिलाओं पर आकाशीय बिजली का कहर, 2 की मौत… 4 घायल….केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने जताया शोक….घायलों के इलाज और मदद के दिए निर्देश…
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंआपाली गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। खेत से काम कर घर लौट रही छह महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। मृतकों की पहचान सोनिया नेती और सुरेखा नेती के रूप में हुई है। वहीं, गीता उईके, पार्वती यादव, कुंवरनीति और दरसबाई घायल हुई हैं, जिनका इलाज जारी है।
घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। अचानक गिरी बिजली की चपेट में आने से परिवार और ग्रामीण दहशत में हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
इधर, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि *“ग्राम कुंआपाली में आकाशीय बिजली गिरने से हुई हृदयविदारक घटना अत्यंत दुखद है। ईश्वर मृत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिवार को शक्ति प्रदान करें।”* साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
मंत्री साहू ने प्रभावित परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग से तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।