छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के आह्वान पर गरियाबंद एनएसयूआई नेता अहसन मेमन व उनके साथी ने अपने अपने घर के बाहर एक दिवसीय सत्याग्रह

गरियाबंद – छत्तीसगढ़ एनएसयूआई ने आज से प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आह्वान पर ‘मोदी टीका दो’ अभियान की शुरुआत की है. गरियाबंद एनएसयूआई के युवा नेता अहसन मेमन ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार वैक्सीन को लेकर राजनीति कर रही है. वैक्सीन के केंद्र और राज्यों के दामों में बहुत ज्यादा अंतर देखने को मिल रहा है।

इसको देखते हुए छत्तीसगढ़ एनएसयूआई लगातार तीन दिन तक विभिन्न तरीकों से नरेंद्र मोदी को यह सूचना पहुंचाना चाहता हैं, कि राज्य सरकार को वैक्सीन के जो दाम है केंद्र सरकार के दाम पर दिया जाए श्री मेमन कहा कि यह भी सुनिश्चित कराया जाए की और वैक्सीन की उपलब्धता राज्य सरकार को जल्द से जल्द मिले. इस मांग को लेकर आज युवा नेता अहसन मेमन व उनके साथी अपने घर पर एक दिवसीय सत्याग्रह किया है. और उन्होंने बताया के आने वाले समय में हम सोशल मीडिया और बीजेपी के 9 सांसद और 14 विधायक के घर पर जाकर धरना भी देंगे।

5 मई को ‘मोदी टीका दो’ अभियान को लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने घर पर रहकर तख्ती लेकर एक दिवसीय सत्याग्रह किया।
6 मई एनएसयूआई द्वारा सोशल मीडिया पर #speakupforvaccine अभियान चलाया जाएगा. जिसमें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सोशल मीडिया के माध्यम से वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर मांग की जाएगी. इस में एनएसयूआई के हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाग लेंगे. 7 मई को एनएसयूआई भाजपा के 9 सांसद और 14 विधायक के घरों के सामने जाकर पदाधिकारियों द्वारा उनसे इस कठिन समय पर राजनीति ना कर केंद्र सरकार को सूचित करें कि राज्य को एक ही दाम पर वैक्सीन दी जाए. जिस प्रकार केंद्र को 150 में दी जा रही है. राज्यों को उससे दुगने दाम पर वैक्सीन बेची जा रही है. इसको लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारी घर के सामने बैठकर उनसे यह माँग करेंगे .एनएसयूआई गरियाबंद के युवा नेता अहसन मेमन के साथ देवाशीष यदु ,अनीश मेमन , घनश्याम यादव , यशवन्त सिन्हा , रितेश तंदी ,वारिस वरसी , सलमान रजा , फ़रदीन खान ने अपने – अपने घर के बाहर एक दिवसीय सत्याग्रह किया.

Related Articles

Back to top button