बिलासपुर रेलवे कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा…. ठेका कर्मी हाइटेंशन तार से झुलसा…..कोच धुलाई के दौरान युवक करंट की आया चपेट में….हालत गंभीर….

बिलासपुर– रेलवे के कोचिंग सेंटर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक्सप्रेस ट्रेन के अतिरिक्त कोच की सफाई के दौरान काम कर रहे युवक की जान पर बन आई। बताया जा रहा है कि युवक का नाम प्रताप है, जो एक निजी ठेका कंपनी के अधीन कार्यरत था। प्रताप नियमित रूप से कोच धुलाई का काम करता था, लेकिन इस बार थोड़ी सी असावधानी उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गई।जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब प्रताप कोच की सफाई कर रहा था। सफाई के दौरान वह ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया। जैसे ही उसका शरीर तार से छुआ, वह बुरी तरह करंट की चपेट में आ गया और वहीं झुलसकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तुरंत शोर मचाकर मदद बुलाई और उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है।इस हादसे ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोच धुलाई जैसे कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन कितना किया जा रहा है, इस पर अब जांच की मांग उठने लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यदि कार्यस्थल पर उचित सुरक्षा इंतजाम होते, तो शायद यह हादसा टल सकता था।प्रताप के साथी अरुण सोनवानी ने बताया कि कोच धुलाई का काम बहुत जोखिम भरा होता है, लेकिन सुरक्षा उपकरण और सावधानी अक्सर नज़रअंदाज़ की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन को कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।फिलहाल हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने घटना की जानकारी ली है और जांच की बात कही है। दूसरी ओर प्रताप के परिजन और साथी उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। यह हादसा एक बार फिर साबित करता है कि लापरवाही की छोटी सी चूक भी जानलेवा साबित हो सकती है।

Related Articles

Back to top button