
दो दिन से लापता मासूम, नहर में तैरता मिला शव… गांव में मातम….
बिलासपुर– जिले के मस्तूरी क्षेत्र में दर्दनाक हादसा सामने आया है। ग्राम टिकारी के डेढ़ वर्षीय मासूम हिमांशु का शव शुक्रवार को नहर में मिला। परिजनों के अनुसार, हिमांशु दो दिन पहले अचानक लापता हो गया था। उसकी खोजबीन के लिए परिजन और ग्रामीण लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था।
शुक्रवार को घर से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम केवतरा की नहर में बच्चे का शव देखा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि खेलते-खेलते मासूम नहर की ओर चला गया होगा और पैर फिसलने से गिर गया।
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मासूम की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते नहर के किनारों पर सुरक्षा व्यवस्था होती तो इस तरह की घटना को रोका जा सकता था।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज थी, जिसके बाद अब शव मिलने से स्पष्ट हो गया कि मासूम हादसे का शिकार हुआ। गांव में मासूम के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।