
मंदिर परिसर में पुजारी की निर्मम हत्या…..पुलिस जुटी जांच में…….
बिलासपुर–तखतपुर विकासखंड के परसाकापा गांव स्थित पाठ बाबा मंदिर में रविवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (पुत्र राजकुमार पाठक, निवासी परसाकापा) की अज्ञात हमलावरों ने निर्मम हत्या कर दी।
घटना का खुलासा तब हुआ जब रोज़ाना की तरह सुबह 6 बजे पुजारी की मां मंदिर पहुँचीं। उन्होंने बेटे का रक्तरंजित शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस अलग–अलग बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।