
बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत को उजागर करेगी कांग्रेस – दीपक बैज…..
बिलासपुर– 9 सितंबर को होने वाले कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय जंगी प्रदर्शन *“वोट चोर गद्दी छोड़”* को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज आज बिलासपुर पहुंचे। कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग और बीजेपी की सांठगांठ को जनता के सामने लाने कांग्रेस बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है।
बैज ने कहा कि “वोट चोरी कर बनाई गई सरकार सीरियल किलर की तरह लोकतंत्र की हत्या कर रही है। हमारे पास ठोस सबूत हैं, जिन्हें जनता के बीच रखा जाएगा। थोड़ा और सबूत जुटा लेने के बाद पूरी सच्चाई सामने लाएंगे।” उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का मकसद इस मुद्दे को हर गांव और हर शहर तक पहुंचाना है।
चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस से पूछे गए सवालों पर बैज ने पलटवार करते हुए कहा— “हम आयोग से सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन उल्टे आयोग हमसे सवाल कर रहा है। जबकि असलियत जनता जानती है।” वहीं, मंत्री केदार कश्यप के गाली-गलौज प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा— “कश्यप ने भी किसी की मां को गाली दी। आखिर वह भी किसी की मां थी। बोएंगे पेड़ बबूल तो आम कहां से आएगा।”
इसके अलावा बैज ने बाढ़ पीड़ितों की स्थिति पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा— “जहां बाढ़ से लोग परेशान और रो रहे हैं, वहीं बीजेपी नेता अरुण साव जश्न मना रहे हैं। यही उनके असली चेहरे को उजागर करता है।”