
तारबाहर थाने से हथकड़ी खोलकर आरोपी हुआ फरार….. आनन फानन में फरार आरोपी को किया फिर गिरफ्तार….पुलिस व्यवस्था और जवाबदेही को लेकर सवालिया निशान….
बिलासपुर–शहर में लगातार बढ़ते अपराध और थानों की लापरवाही ने अब पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में तारबाहर थाना क्षेत्र में हुई पेट्रोल पंप लूटकांड का आरोपी भले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया हो, लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि वह कल थाने से ही हथकड़ी निकालकर फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही थी, इसी दौरान लापरवाही के चलते वह पुलिस की नाक के नीचे से भाग निकला।
यह घटना न केवल तारबाहर पुलिस की नाकामी को उजागर करती है, बल्कि संपूर्ण जिला पुलिस तंत्र पर सवालिया निशान खड़ा करती है। जब थाने के अंदर आरोपी सुरक्षित नहीं है, तो जनता बाहर अपनी सुरक्षा की उम्मीद आखिर किससे करे?
पूर्व में भी ऐसी लापरवाही सामने आ चुकी है — कोनी थाना क्षेत्र में भी एक आरोपी थाने से फरार हो गया था, लेकिन तब भी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब वही ढर्रा एक बार फिर दोहराया जा रहा है। सवाल यह है कि क्या ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की वजह से एसएसपी रजनेश सिंह की छवि धूमिल की जा रही है?
बिलासपुर पुलिस प्रशासन की ये लगातार हो रही चूकें इस ओर इशारा करती हैं कि गश्त, सुरक्षा और निगरानी महज दिखावे की औपचारिकता बनकर रह गई हैं। थानों में जवाबदेही का अभाव साफ झलकता है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में पुलिस विभाग कितनी सख्ती दिखाता है — क्या जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई होगी, या यह मामला भी पहले की तरह फाइलों के ढेर में दबकर रह जाएगा।
क्योंकि अगर इस बार भी कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो यह साफ हो जाएगा कि बिलासपुर की कानून व्यवस्था ‘अपराधियों के भरोसे’ पर चल रही है, न कि ‘जनता की सुरक्षा’ के लिए।
वही इस मामले में सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।थाने से फरार हुआ था।लेकिन फिर से उसे टिकरापारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।आरोपी के फरार होने में थाने के स्टाफ से चूक हुई है।इस पर जांच की जायेगी जांच में जो भी तथ्य सामने आयेगा उस पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।