दो प्राथमिक शाला के तीन कक्ष में बनाई गई स्मार्ट क्लास का हुआ उद्घाटन

बिलासपुर–सिरगिट्टी संकुल के अंतर्गत 2 प्राथमिक शालाओं के तीन कक्षों में बनाए गए स्मार्ट क्लास का उद्घाटन समारोह नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष शर्मा संचालक श्याम बेकरी सिरगिट्टी तथा अध्यक्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरगिट्टी के व्याख्याता राजेश सोनी तथा विशिष्ट अतिथि केशव वर्मा संकुल समन्वयक बिल्हा तथा डी पी कश्यप संकुल समन्वयक लखराम द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख धूप दीप जलाकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।

सभी अतिथियों के स्वागत के पश्चात मुख्य अतिथि मनीष शर्मा ने रिमोट द्वारा स्मार्ट टीवी ऑन कर स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। सिरगिट्टी संकुल अंतर्गत नवीन प्राथमिक शाला तथा जनपद प्राथमिक शाला सिरगिट्टी के तीन कक्षों को स्मार्ट क्लास बनाया गया है।

शिक्षक योगेश करंजगांवकर के प्रयासों से 40 तथा 46 इंच के तीन स्मार्ट टीवी मनीष शर्मा बिलासपुर, मिलिंद भिड़े भिलाई, जोला पांडे दुबे राजस्थान तथा श्रीमती नमिता दीक्षित तिवारी सिगापुर के सहयोग से प्राप्त हुए है।मुख्य अतिथि मनीष शर्मा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।

कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेश सोनी द्वारा शाला के शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा गया कि स्मार्ट टीवी द्वारा बच्चे किसी भी विषय वस्तु को आसानी से और अच्छे तरीके से सीख सकते हैं।

बिल्हा संकुल समन्वयक केशव वर्मा ने अपने उद्बोधन में बच्चों से कहा कि स्मार्ट क्लास आपको विषय वस्तु को समझने तथा आपके ज्ञान को बढ़ाने में मददगार साबित होगी।

आभार प्रदर्शन शाला की प्रभारी प्रधान पाठिका शशि सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सिरगिट्टी संकुल के संकुल समन्वयक आशीष वर्मा, शिक्षक आनंद सोमवार, प्राथमिक शाला की प्रधान पठिका शशि सिंह तथा योगेश करंजगांवकर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button