
भाजपा नेता कुरूद विधायक अजय चंद्राकर का बड़ा बयान……छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता चाटने और काटने का काम करते है- अजय चंद्राकर..
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा के सीनियर नेता कुरूद विधायक अजय चंद्राकर एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे।जहां उन्होंने न्यू सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्रीय सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं को लेकर चर्चा की इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता चाटने और काटने का काम करते हैं।
बिलासपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने काटने और चाटने वाले अपने बयान को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता दिल्ली में एक परिवार का चाटने का काम करते हैं और फिर वहां से आकर नीचे सब एक दूसरे को काटने का काम करते हैं.. अजय चंद्राकर का बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए जिला ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारी की चयन के लिए सृजन संगठन कार्यक्रम चल रही है, धरातल संगठन को मजबूत करने और पदाधिकारी के चयन के लिए सिर्फ नेतृत्व द्वारा पर्यवेक्षकों को छत्तीसगढ़ भेजा गया है जहां ब्लॉक और जिला स्तर पर नेताओं से मिलकर उनका बायोडाटा लिया जा रहा है, ऐसे समय में विधायक अजय चंद्राकर का बयान छत्तीसगढ़ की राजनीति में उबाल लाने के लिए काफी साबित होगा।