SIR प्रक्रिया पर कांग्रेस का हल्ला बोल… देवेंद्र यादव बोले……लोकतंत्र से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं…….वोटर लिस्ट पर सियासी जंग…..कांग्रेस ने थामा मोर्चा, SIR प्रक्रिया को बताया ‘लोकतंत्र से खिलवाड़….

बिलासपुर–कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में विशेष पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया का कड़ा विरोध शुरू कर दिया है। पार्टी का कहना है कि यह प्रक्रिया बीजेपी की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।जिसके जरिए मतदाता सूची से विपक्षी दलों के समर्थकों के नाम हटाए जा रहे हैं। इसी अभियान को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश भर में बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) की नियुक्ति की है, जो क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) के साथ मिलकर काम करेंगे।

इसी कड़ी में बिलासपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव और वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक ली। इस बैठक में जिले भर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। देवेंद्र यादव ने सभी को SIR प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी दी और मतदाता सूची के सत्यापन के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नियुक्त BLA यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न हो।

देवेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि बीजेपी इस प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब राज्य के किसान खेतों में व्यस्त हैं और गांवों से बाहर काम में लगे हुए हैं, तब जानबूझकर यह प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि उनकी अनुपस्थिति में उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह की साजिशों को रोकने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सजग और सक्रिय रहना चाहिए।

बैठक में यह भी तय किया गया कि कांग्रेस के सभी ब्लॉक और जिला स्तरीय पदाधिकारी नियमित रूप से BLO के साथ समन्वय बनाकर घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच करेंगे। देवेंद्र यादव ने कहा कि यह सिर्फ एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का अभियान है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर पर हर मतदाता से संपर्क बनाएं और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी नाम वोटर लिस्ट से गलत तरीके से न काटा जाए।

अंत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज है और वह किसी भी हालत में आम लोगों के मताधिकार से खिलवाड़ नहीं होने देगी। पार्टी इस मुद्दे को लेकर राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आंदोलन करने की तैयारी में है।

Related Articles

Back to top button