अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल का खस्ताहाल

गोल्डी गजोरिया की रिपोर्ट

सरगुजा जिले के अंबिकापुर में मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड का बड़ा ही बुरा हाल देखने को सामने आया है आप देख सकते हैं कि किस प्रकार कोरोना संक्रमित मरीज पानी के लिए तरस रहे हैं और पास में कोई अटेंडर ,डॉक्टर ,नर्स ,स्टाफ ,भी नहीं है रात 12:30 बजे पेसेंट तड़प रहे हैं और इनकी सुध लेने वाले नदारद हैं चारों ओर गंदगी से सराबोर है हालात देखते हुए पेशेंट मीडिया को फोन और वीडियो के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं मदद मांग रहे हैं।

इन दिनों प्रदेश और जिले में कोरोना अपना भयानक रूप दिखा रही है लोग पहले से ही डरे हुए हैं हताश हैं और उस पर संक्रमित मरीज होने पर और भी बुरा हाल है ऐसे समय पर डॉक्टर ही भगवान के रूप में उभर कर सामने आते हैं।

और जब डॉक्टर ही नदारद रहेंगे स्टाफ ही नदारद रहेंगे तो मरीज का क्या होगा जबकि सरगुजा जिले का एक मात्र मेडिकल कॉलेज है और स्वयं छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अंबिकापुर से हैं और अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का खस्ताहाल देखकर बहुत ही आश्चर्यचकित करता है मरीज और मरीज के परिजन पानी के लिए रात तरस रहे हैं हम बता दें कि लगातार सरगुजा में कोरोनावायरस की मौतें हो रही है प्राइवेट हॉस्पिटलों में जगह नहीं और खर्च बहुत ज्यादा लग रहे हैं कि गरीब परिवार आखिर कहां जाए।

Related Articles

Back to top button