महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ लूटपाट करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर जिले के रतनपुर निवासी महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार। थाना रतनपुर से मिली जानकारी के अनुसार कि गुरुवार की रात करीबन 03.00 बजे पीडित महिला अपने घर में अकेली सो रही थी, उसी समय आरोपी घर के अंदर घूसकर पीडित महिला से छेड़छाड़ करने लगा।महिला घबराकर घर से भाग गई तो आरोपी महिला के घर में रखे मोबाईल को चोरी कर फरार हो गया। पीड़ित महिला की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी में जूट गई।पुलिस द्वारा टीम बनाकर चंद घंटो में आरोपी जगदीश उर्फ जोगो सरदार को धारा 457,354,380 भादवि गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।