सगे दो भाइयों के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले नाबालिक सहित चार आरोपी गिरफ्तार…..

बिलासपुर–शराब पीने के नाम पर चाकू मारकर दो भाइयों को घायल करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।इस मामले में पुलिस ने नाबालिक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है।पचपेड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26.11.25 रात्रि 10 बजे लगभग राजेंद्र और फूलचंद के साथ शराब के पीने के नाम पर अश्लील गाली गलौच कर हत्या करने की नियत से चाकू से वार कर गम्भीर चोट पहुंचा कर फरार हो गए।जहां घायलों को उपचार हेतु डायल 112 की मदद से सिम्स में भर्ती कराया गया।उक्त मामले मे थाना पचपेडी मे अपराध क़ायम कर विवेचना मे लिया गया, घटना के सम्बन्ध मे तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह बिलासपुर के द्वारा तत्काल आरोपियों का गिरफ्तारी के निर्देश मिला। पतासाजी हेतु मुखबिर लगाकर सूचना मिलने पर चंद घंटे के भीतर में आरोपियों का पतासाजी कर आरोपी – 01 कमल कुमार महिलांगे पिता स्व जेठू राम महिलांगे उम्र 53 साल, 02 राकेश कुमार महिलांगे पिता कमल कुमार महिलांगे उम्र 24 साल,03 जयश कुमार महिलांगे पिता कमल कुमार महिलांगे उम्र 19 साल, 04 एक विधि से सघर्ष बालक चारो निवासी सुकुलकारी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर छ.ग,को पकड़ा गया और हिरासत में लेकर पूछताछ कर दिनांक 27.11.25 को उक्त आरोपीगण और एक विधि से सघर्ष बालक चारो निवासी सुकुलकारी थाना पचपेडी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है.।

Related Articles

Back to top button