17 लाख की सोने चांदी के जेवर चुराने वाले दो आरोपी संपत्ति सहित गिरफ्तार


साप्ताहिक बाजार कर लौट रहे व्यवसायी से लूट करने वाले दोनो आरोपियो को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई।।वही इन आरोपियों के पास से लूट की रकम और माल भी बरामद कर लिया है।।मस्तूरी थाना से मिली जानकारी के अनुसार।प्रार्थी अमित सोनी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मस्तुरी और पचपेढी क्षेत्र के गांव के साप्ताहिक बाजार में सोने व चांदी के अभूषण का व्यवसाय करता है। वह ग्राम ओखर के साप्ताहिक बाजार में व्यवसाय कर शाम को अपने साथी मनीराम साहू के साथ दो बैग में सोने के आभूषण व बिक्री रकम लेकर अपनी मोटर-सायकल प्लेटिना में वापस टिकारी आ रहा था कि भगवानपाली नहर के पास नेवारी निवासी दीपक सिंह तथा समीर सिंह मुझे रोके मेरे रुकते ही समीर सिंह अपने हाथ में छिपा रखे लाठी से मेरे हाथ पर जोर से वार किया जिस कारण में असंतुलित तथा मैं और मनीराम साहू सड़क पर गिर पड़े साथ ही सोने और चांदी के आभूषण से भरे दोनो बैग भी सड़क पर गिर गये जिसे लेकर दीपक सिंह तथा समीर सिंह अपने बिना नंबर के बाईक मैं लूट कर हम दोनो को चाकू दिखाकर फरार हो गए। हमने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दि। सूचना मिलते ही लूट जैसे गंभर घटना के संबंध में मस्तुरी एवं मल्हार पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही शुरू कर मल्हार चौकी से दी आरक्षक शिवधन बंजारे एवं सदाम पाटले को आरोपियों का पीछा करने हेतू रवाना किया गया।पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घटना के एक आरोपी दीपक सिंह पिता उदय सिंह को ग्राम बिनका के पास खेत में आभूषण से भरे हुये बैग के साथ हिरासत में लिये तथा मौके पर थाना प्रभारी मस्तुरी फैजुल शाह व चौकी प्रभारी मल्हार दिनेश तिवारी पहुंचकर आरोपी दीपक सिंह व आस-पास के ग्रामीणों से दूसरे आरोपी समीर सिंह के संबंध में पूछताछ किये जो ग्रामीणों ने अंधेरे का फायदा उठाकर आभूषण से भरे हुये बेग के साथ भाग निकला बताया। दूसरे आरोपी व आभूषण से भरे बैग की तलाश पुलिस टीन टवारा आस-पास के क्षेत्रो में देर रात तक की गयी परंतु अंधेरा होने के कारण आरोपी व बैग नहीं मिल सका इस दौरान पुलिस टीम द्वारा दूसरे आरोपी समीर सिंह के घर में रेड कार्यवाही की गयी जो घर के पीछे खेत में छिपा हुआ य जिसके पास से लूटे हुये आभूषण से भरा दूसरा बैग बरामद हुआ साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर-सायकल, चाकू एवं डंडा भी पुलिस ने जप्त किया। इस में 17 लाख रुपये से अधिक के आभूषण की लूट हुई थी जिसे मस्तुरी व मल्हार पुलि टीम ने शत प्रतिशत बरामद किया साथ ही घटना के दोनों आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button