बिलासपुर में पशु सुरक्षा का बड़ा कदम…. पालतू और आवारा कुत्तों के लिए सघन टीकाकरण व नसबंदी अभियान की तैयारी… डॉग ब्रीडर और पेट शॉप संचालकों को 15 दिसंबर तक पंजीकरण अनिवार्य, कलेक्टर ने दी सख्त हिदायत….

बिलासपुर–जिले में पशु क्रूरता रोकथाम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आज कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन को प्राथमिकता में रखा गया।

कलेक्टर ने पेट शॉप व डॉग ब्रीडिंग संचालकों के पंजीयन की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि सभी संचालकों से निर्धारित आवेदन प्रपत्र 15 दिसंबर तक पूरा कराया जाए। पशुधन विकास विभाग इस प्रक्रिया की निगरानी करेगा।

बैठक में बताया गया कि शहर में लगभग 6 हजार पालतू कुत्ते पंजीकृत हैं। उनके लिए नगर निगम की मदद से वार्ड स्तर पर एंटी रेबीज टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। वहीं जिले में 21 हजार आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के लिए पशु चिकित्सकों को प्रशिक्षण देकर 15 दिसंबर से कार्यक्रम प्रारंभ करने को कहा गया।

इसी क्रम में उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत घुमंतू मवेशियों के बेहतर प्रबंधन तथा सांडों की बधिया करण प्रक्रिया को गति देने पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने ग्राम स्तर पर चरवाहों की व्यवस्था और चारागाह संरक्षण के साथ हरा चारा उत्पादन को बढ़ावा देने का सुझाव दिया।

किसानों द्वारा पैरा संग्रहण में आ रही दिक्कतों को देखते हुए दैनिक मजदूरी के आधार पर संग्रहण कराने तथा जिला पंचायत की बेलर मशीनों से गोठानों के लिए पैरा एकत्रित करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, संयुक्त संचालक पशुधन विकास डॉ. जी.एस. तंवर सहित गौशालाओं के संचालक, डॉग ब्रीडर व पेट शॉप प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button