स्कूल में पढ़ाई कम, मारपीट ज्यादा! लोहर्सी हाईस्कूल बना गुटबाजी का अड्डा, छुट्टी की घंटी बजते ही फूटा गुस्सा! दो गुटों में भिड़ंत, छात्र घायल….

बिलासपुर– मस्तुरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहर्सी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अनुशासनहीनता का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पढ़ाई-लिखाई की जगह अब यह स्कूल आए दिन छात्र गुटबाजी और मारपीट की घटनाओं के लिए सुर्खियों में बना रहता है।

शुक्रवार को छुट्टी होते ही दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मारपीट इतनी बढ़ गई कि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस आते ही छात्र इधर-उधर भाग निकले। पूछताछ में कुछ छात्रों ने बताया कि स्कूल में कुछ दबंग विद्यार्थी लगातार माहौल खराब करते हैं और छुट्टी के समय अपना दबदबा दिखाने के लिए झगड़ा खड़ा करते हैं।

शिक्षक पटेल के अनुसार, घटना के समय स्कूल में केवल वे और दो महिला शिक्षिकाएं मौजूद थीं। प्राचार्य छुट्टी पर होने से व्यवस्थाओं पर असर पड़ा और स्थिति संभालने में मुश्किल हुई। बताया गया है कि क्लासरूम के अंदर भी दोनों पक्षों के बीच तनाव बना रहता है और छुट्टी के बाद गुटबाजी खुलकर सामने आ जाती है। इस बार ग्रामीणों, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर स्थिति को शांत कराया।

चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई है कि छात्र हाथों में चूड़ा और मोबाइल फोन लेकर स्कूल आ रहे हैं, जिनका दुरुपयोग झगड़ों में हथियार की तरह किया जा रहा है। बताया जाता है कि पिछले कई वर्षों से इस स्कूल में विवाद और मारपीट की घटनाएं लगातार दर्ज होती रही हैं, पर हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ते जा रहे हैं।

इस संबंध में जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली है। प्राचार्य भी शादी के कारण अवकाश पर बताए गए हैं। टंडन ने जल्द ही स्कूल पहुंचकर निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

स्कूल में बढ़ती हिंसा न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा रही है, बल्कि छात्रों के भविष्य को भी अंधकार की ओर धकेल रही है। यदि समय रहते सुरक्षा और अनुशासन व्यवस्था मजबूत नहीं की गई, तो किसी दिन बड़ा हादसा होना तय है।

Related Articles

Back to top button