बिलासपुर में रियल-लाइफ हीरो…. बाइक से पीछा कर मिर्ची का वार… फिर भी हार नहीं मानी….. मैनेजर ने ऐसे बचाई लाखों की राशि……लूट का दांव किया फेल….. मिर्ची पाउडर झोंककर 15 लाख उड़ाने पहुंचे बदमाश….. मैनेजर की बहादुरी से वापस लौटे खाली हाथ…..

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज लूट की कोशिश नाकाम हो गई। कनोई पेपर मिल के पास ढेका स्थित राहुल पेट्रोल पंप के मैनेजर रोशन साहू (50 वर्ष) पर बदमाशों ने अचानक हमला कर 15 लाख रुपये की नगदी लूटने की कोशिश की।

जानकारी के मुताबिक रात करीब 10 बजे मैनेजर बिक्री की रकम लेकर मालिक के घर जा रहे थे। तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया। तेज जलन के बावजूद मैनेजर ने सूझबूझ दिखाते हुए बाइक को साइड में रोका ही था कि दो हमलावर उन पर टूट पड़े।

धुंधली नजर के बीच मैनेजर ने हिम्मत दिखाते हुए मुकाबला शुरू कर दिया। मुख्य सड़क पर हलचल बढ़ते ही कुछ लोग घटनास्थल की ओर आने लगे। यह देखकर हमलावर हड़बड़ा गए और अपनी बाइक दौड़ाते हुए मौके से फरार हो गए।

किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से मैनेजर बस्ती पहुंचे और मालिक व पुलिस को घटना की सूचना दी। बताया जा रहा है कि बदमाश कई दिनों से मैनेजर की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और पूरी योजना बनाकर लूट की कोशिश करने पहुंचे थे।

फिलहाल तोरवा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button