
बेलतरा विधानसभा को पीएमजीएसवाई के तहत सड़को की बड़ी सौगात….. विधायक सुशांत शुक्ला की अनुशंसा पर 7 ग्रामीण सड़कों को मंजूरी….. 28.22 किमी सड़कों के लिए 26.89 करोड़ की स्वीकृति….
बिलासपुर–प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बेलतरा विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों को मजबूत सड़क कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से 7 महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों को स्वीकृति प्रदान की गई है। यह सभी सड़कें बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की अनुशंसा पर स्वीकृत हुई हैं।
स्वीकृत सड़कों की कुल लंबाई 28.22 किलोमीटर है, जिनके निर्माण हेतु 2689.06 लाख रुपये (लगभग 26.89 करोड़ रुपये) की राशि स्वीकृत की गई है। सड़क निर्माण से क्षेत्र के दूरस्थ गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने में मदद मिलेगी, जिससे ग्रामीण जीवन में व्यापक बदलाव आएगा। सड़कों की स्वीकृति से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों ने इसे बेलतरा विधानसभा के लिए ऐतिहासिक सौगात बताते हुए विधायक सुशांत शुक्ला का आभार व्यक्त किया है।
विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि बेलतरा क्षेत्र के इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा। किसानों से लेकर शहर आने वाले लोगो को पहुंचाने में आसानी होगी, वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश में भाजपा के विष्णुदेव साय के सुशासन वाली सरकार के नेतृत्व में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है और सड़कों का मजबूत जाल बिछाया जा रहा है।
विधायक सुशांत ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अब केवल आंदोलन करने की पार्टी बनकर रह गई है, उसका विकास से कोई लेना-देना नहीं है। विकास की सोच और दमदार निर्णय केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है।
बेलतरा के इन 7 सड़कों को मिली स्वीकृति….
कोरबी से हरदीपारा मार्ग, कुल लंबाई 3.90 किमी, के लिए 349.52 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। खोंधरा मेन रोड से पटपरी मार्ग, लंबाई 10.10 किमी, हेतु 977.46 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। बसहा से नवाडीह कड़री मार्ग, लंबाई 0.80 किमी, के लिए 75.69 लाख रुपये की मंजूरी मिली है। सेमरताल से नयापारा व्याहा आवासपारा मार्ग, कुल लंबाई 1.32 किमी, हेतु 124.12 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। मेन रोड डंगनिया से बगीचा (पिपरा) मार्ग, लंबाई 2.70 किमी, के लिए 249.85 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। लोफंदी फोकटपारा से नवापारा मार्ग, कुल दूरी 2.90 किमी, हेतु 275.79 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा ग्राम कलमीटार से भरदैयाडीह व्याहा रानीगांव मार्ग, लंबाई 6.50 किमी, के लिए 636.63 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।



