शहिद मंगल पांडे वार्ड क्रमांक 59 के पट्टा धारी लोगो ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव….निगम के खिलाफ की जमकर नारेबाजी….

बिलासपुर–सोमवार को बड़ी संख्या में बिलासपुर चांटीडीह क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 59 शहिद मंगल पांडे के पट्टाधारी लोगो ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करते हुए,नगर निगम बिलासपुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध जताया।वही अपने घरों को बचाने के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर इन लोगो ने ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौंपने आए इन पट्टाधारियों ने बताया की नगर निगम के आला अधिकारी के द्वारा बगैर सूचना के हम पट्टा धारियों को घरों से निकाल कर घरों को तोड़ा जा रहा है।और निगम के द्वारा बार बार धमकी भी जा रही है।घर खाली करने की।वही इन पट्टाधारियों का यह भी कहना था की हम लोग वार्ड क्रमांक 59, शहीद मंगल पाण्डे वार्ड,चांटीडीह बिलासपुर में 50-55 वर्षों से मकान बनाकर रोजी मजदूरी काम कर रह रहे हैं। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के द्वारा वार्ड वासियों को पट्टा दिया गया था। इन घरों में हमारी दो से तीन पीढ़ियां एक साथ निवास कर रही है। किंतु विगत कुछ वर्षों से प्रशासन द्वारा घरों को खाली करने और मकान तोड़ने का नोटिस दिया जा रहा है।निगम प्रशासन बुलडोजर के द्वारा कुछ घरों को तोड़ दिया गया है और बाकी घरों को तोड़ देने की धमकी दी गई है। कुछ वर्ष पहले प्रशासन के द्वारा कहा गया कि आप लोगों को नया आवास बना कर दिया जा रहा है तब हमें यह नहीं कहा गया कि यह आवास देने पर आपका वह मकान और वह स्थान छोड़ देना होगा। सरकार हमें हटा देगी और वह जगह हमसे खाली करवाया जाएगा।यह भी नही कहा गया।नया आवास जो बना है उनको मोहल्ले के कुछ लोगों ने लगभग 80000 से अधिक रुपए खर्च कर खरीदा है।हम सरकार से और जिला प्रशासन से यह मांग करते है की हमे न्याय दिलाया जाए,और हमारे पट्टा का नवीनीकरण किया जाए।इसके साथ साथ निगम की कार्रवाई और घरों को तोड़ने का काम बंद किया जाए।

Related Articles

Back to top button