
कांकेर में धर्मांतरण के विरोध में सराफा व्यापारियों का समर्थन, 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद…..
रायपुर- छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने कांकेर जिले में मिशनरियों द्वारा स्थानीय जनजाति समाज के कथित धर्मांतरण की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा की है। एसोसिएशन ने इसे समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बताते हुए इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश की सभी 120 इकाइयाँ इस मामले में एकजुट हैं और धर्मांतरण के विरोध में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा 24 दिसंबर 2025 को आहूत “छत्तीसगढ़ बंद” का पूर्ण समर्थन करती हैं।
एसोसिएशन ने अपने सभी सदस्य व्यापारियों से अपील की है कि वे कांकेर में सनातनी जनजाति समाज के खिलाफ हो रहे इस प्रकार के धर्मांतरण के विरोध में अपनी-अपनी प्रतिष्ठान बंद रखें। साथ ही, अपने क्षेत्रों में बंद के समर्थन के साथ शांतिपूर्ण क्षेत्रीय प्रदर्शन कर प्रशासन तक अपनी आवाज़ पहुँचाएँ, ताकि न केवल कांकेर बल्कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का कहना है कि जनजातीय समाज की आस्था और परंपराओं की रक्षा करना सभी का सामूहिक दायित्व है और किसी भी प्रकार के दबाव या प्रलोभन के जरिए धर्म परिवर्तन को स्वीकार नहीं किया जा सकता।यह प्रेस विज्ञप्ति छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के सचिव प्रकाश गोलछा द्वारा जारी की गई।



