शराब के लिए पैसा नही देने पर डंडे से की युवक की पिटाई,आरोपी गिरफ्तार
शराब के लिए पैसा नही देने पर लाठी डंडे से युवक की पिटाई कर दी घटना के बाद पुलिस को जानकारी लगते है एक आरोपी को तत्काल हिरासत में लिया गया था वही कल कुछ और आरोपियों को भी ग्रिफ्तार किया गया।।जानकारी के अनुसार इमलीपारा में घर के बाहर अपने भाईयों के साथ बैडमिंटन खेल रहे रहे आयुष शर्मा युवक को चार पांच लोग आए और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे।मना करने पर युवक के साथ गाली गलौच और लाठी डंडे से मारपीट करने लगे जहाँ युवक के दाई आंख और पैर में चोट लगी जिसके बाद प्रार्थी युवक थाना पहुँच कर घटना की जानकारी दी जहाँ पर सिविल लाइन पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी संतु तिवारी,प्रदीप कश्यप,निखिल कश्यप लल्ला कौशिक के खिलाफ भादवि की धारा 327 294 323 506 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था वही इनमें से कुछ लोगो की ग्रिफ्तारी की गई है।।