पीएम जनमन योजना के तहत बिलासपुर को 3 मोबाइल मेडिकल यूनिट को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी…..

बिलासपुर–जिले को प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान “पीएम जनमन” के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 3 मोबाइल मेडिकल यूनिट मिली हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से इन यूनिटों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये यूनिट जिले के दुर्गम बैगा ग्रामों और बसाहटों तक नियमित स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएंगी। जिले के 54 बैगा ग्राम/बसाहटों को इसका लाभ मिलेगा। प्रत्येक यूनिट में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन की टीम होगी, जहां 25 प्रकार की जांच और 106 प्रकार की दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

मोबाइल मेडिकल यूनिट हर माह 15 दिन गांवों में शिविर लगाकर मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीबी, मलेरिया, कुपोषण, मधुमेह, उच्च रक्तचाप सहित अन्य बीमारियों की जांच व उपचार करेगी।

Related Articles

Back to top button