राज्य स्तरीय 15वां एनुअल ऑल ब्रीड डॉग शो का भव्य आयोजन दिनांक 1 फरवरी 2026 को…..

बिलासपुर– केनाइन क्लब के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय 15वां एनुअल ऑल ब्रीड डॉग शो का भव्य आयोजन दिनांक 1 फरवरी 2026 को त्रिवेणी भवन, व्यापार विहार, बिलासपुर में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित डॉग शो में देश एवं प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले उत्कृष्ट, अनुशासित एवं प्रशिक्षित डॉग्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान डॉग्स द्वारा विशेष प्रशिक्षण आधारित स्टंट प्रस्तुत किए जाएंगे, जो दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके साथ ही बेस्ट लेडी हैंडलर, बेस्ट चाइल्ड हैंडलर एवं बेस्ट ब्यूटी डॉग जैसी रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागी अपने कौशल और हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
डॉग शो के माध्यम से विभिन्न डॉग ब्रीड्स की पहचान, उनकी विशेषताएं, देखभाल, स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां अनुभवी डॉग एक्सपर्ट्स द्वारा साझा की जाएंगी। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन डॉग प्रेमियों के साथ-साथ बच्चों, युवाओं और परिवारों के लिए भी ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजन से भरपूर रहेगा।
बिलासपुर केनाइन क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में डॉग्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना, जिम्मेदार पालतू पशु पालन को प्रोत्साहित करना और डॉग संस्कृति को सकारात्मक दिशा देना है। क्लब ने शहरवासियों एवं डॉग प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस राज्य स्तरीय डॉग शो को सफल बनाएं।

Related Articles

Back to top button