
बैंक कर्मचारियों के प्रतिभावान छात्र छात्राओं, उत्कृष्ट कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों हुआ सम्मान…..
बिलासपुर–जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ, बिलासपुर के द्वारा बैंक कर्मचारियों के प्रतिभावान छात्र छात्राओं, उत्कृष्ट कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजीत किया गया।उक्त कार्यक्रम में आय सभी का जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रजनीश सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही उपाध्यक्ष रजनी साहू सीईओ प्रभात मिश्रा के द्वारा भी सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष रजनीश सिंह ने कहा कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ के द्वारा बच्चों को पढ़ाई के क्षेत्र में जो प्रोत्साहन प्रोत्साहित किया जा रहा है वह तो अच्छा कार्य है साथ में कला और खेल के क्षेत्र में भी उनको आगे अवसर दिया जाए और उनको प्रोत्साहित किया जाए । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष रजनी सिंह ने केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ को 11000 की सहायता राशि दी गई और यह राशि बैंक परिवार के सदस्यों के बच्चों के लिए प्रोत्साहित करने के काम आएगा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और बैंक कर्मचारी परिवार के 30 बच्चों जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में प्रावीण्यता सूची में स्थान प्राप्त किया है उन्हें भी सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी के साथ उपाध्यक्ष रजनी साहू ने भी प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ और दूसरे रचनात्मक कार्यों में भी भाग लेने की अपील की।
बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात मिश्रा ने कहा कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ एवं उनके परिवार के सदस्योंहित में जो भी हो सकता है मेरे द्वारा किया जाएगा निरंतर प्रगति और उत्तर प्रगति के लिए सदैव कर्मचारी इसी तरीके से निष्ठा से कार्य करते रहे, और ऐसी सफलतापूर्वक कार्य कर्मचारी संघ के द्वारा किया जा रहा है।
उक्त अवसर पर कर्मचारी संघ के संरक्षक आशीष दुबे ने कहा है कि कर्मचारी संघ के द्वारा विगत दो वर्षों से प्रतिभाओं का सम्मान कर रहा है और आगे भी इस प्रोत्साहित करने वाले आयोजनो को हम लोग चालू रखेंगे। ईमानदारी और समय पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया है ताकि कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा बना रहे। आशीष दुबे ने बताया कि इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री बसंत डहरिया और सुरेंद्र चंदेल का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जिला सरकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष भागवत यादव ने भी ने भी बैंक कर्मचारी परिवार में बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि हमेशा निरंतर चलता रहेगा और इसमें बैंक कर्मचारियों के परिवार बहुत उत्साहित है। 500 से अधिक कर्मचारियों का परिवार उपस्थित हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बैंक के अध्यक्ष रजनीश सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी साहू, सीईओ प्रभात मिश्रा, कर्मचारी संघ के संरक्षक आशीष दुबे, सुशील जोशी संघ के अध्यक्ष भागवत यादव, सचिव रवि सिंह ठाकुर, विशेष आमंत्रित सदस्य शशांक दुबे, कोषाध्यक्ष राजेश पाठक, उपाध्यक्ष पीयूष गुरुद्वान, संतोष ठाकुर, रश्मि गुप्ता, मनमोहन निषाद, सदस्य लक्ष्मण कौशिक, शैलेन्द्र तिवारी, हितेश सलूजा, अभिषेक तिवारी, नेहा पाण्डेय, अमित साहू, ऋषि सिंह, किशोर चंद्राकर, सोनल नशीने, भावना पांडेय, मोनिका सिंह, राजकिरण सिंह, दिलीप चंद्राकर के साथ अन्य कर्मचारी और उनके परिवार उपस्थित रहे।




