भारतीय मजदूर संघ का आजीविका बचाओ आंदोलन.. मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन..

बिलासपुर में आज भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई बिलासपुर के द्वारा आजीविका बचाओ आंदोलन के तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने, मनरेगा का कार्य वर्ष भर चलाने, ठेका श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने, केंद्रीय सरकार के निजीकरण, विनिवेशीकरण , निगमीकरण की नीतियों पर रोक लगाने, बेरोजगारी भत्ता देने, ठेका श्रमिकों के शोषण पर रोक लगाने, सार्वजनिक और निजी कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों का परिवार सहित कोरोना टेस्ट कराने, तथा एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर के विद्युत विभाग के कोरोना योद्धा संविदा कर्मियों को तत्काल काम पर वापस बुलाने एवं उनकी शिकायतों का उचित जांच उपरांत दोशी अधिकारी और ठेकेदार पर उचित अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है..

आज नियत कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे नेहरू चौक में भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रर्दशन उपरांत जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि को, प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया.. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शंखध्वनि सिंह बनाफर, जिला मंत्री पृथ्वी सहगल,प्रदेश मंत्री श्री सुरेश तिवारी, सर्वेश तिवारी, नागेंद्र शर्मा,उदय भोसले, कुशवाहा, दिनेश तिवारी, चुन्नीलाल साहू, करार हुसैन, मोहम्मद यासीन, टेकचंद आदि कार्यकर्ता शामिल हुए..

Related Articles

Back to top button