रिटायर होने पर ऐसी विदाई:सफाई कर्मियों को अपनी गाड़ी से घर तक छुड़वाया निगम कमिश्नर ने…..सम्मान जनक विदाई पाकर भाव विभोर हुए कर्मी,निगम कमिश्नर ने पेश की अनूठी मिशाल….

बिलासपुर- नगर निगम कार्यालय में कर्मचारी और अधिकारियों का रिटायरमेंट का दिन था। रिटायरमेंट के बाद जब विदाई समारोह हो गया तो सफाई कर्मी घर जा रहे थे,उसी समय निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने अपने वाहन का गेट खोला और सफाई कर्मियों को बैठने को कहा,यह देख और सुनकर सफाईकर्मी हतप्रभ हो गए,तब निगम कमिश्नर ने उन्हें घर तक ससम्मान घर तक छुड़वाने की बात कही और अपने सरकारी वाहन से उन्हें घर भेजा और उनके साथ सुरक्षा के लिए गार्ड भी भेजे. यह सम्मान एक कर्मठ कर्मचारी को दिया गया, जिसने अपने कर्तव्यों को बिना किसी दिखावे के, निष्ठा से पूरा किया। यह नजारा देखकर आस-पास के लोग और सफाई कर्मी भी भाव विभोर हो गए। इसके अलावा सेवानिवृत्त होने वाले अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों को भी अलग-अलग वाहनों से घर तक पहुंचाया गया।

जीवनभर की निःस्वार्थ सेवा को जब सम्मानित किया जाए, तो वह पल किसी भी व्यक्ति के लिए अविस्मरणीय बन जाता है. ऐसा ही एक प्रेरणादायक दृश्य विकास भवन में देखने को मिला जब निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने निगम में कार्यरत सफाईकर्मी छबिलाल छोटेलाल,आशा बाई श्याम और कुली रामचंद्र निर्मलकर को सेवानिवृत्ति के दिन विशेष सम्मान के साथ विदा किया.इससे पूर्व दृष्टी सभाकक्ष में सभी अधिकारियों को फूल-माला शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया।

एसई शर्मा एवं अन्य कर्मचारी भी हुए सेवानिवृत्त….

नगर निगम में पदस्थ अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा,रमेश चौहान सहायक कार्यालय अधीक्षक,गीता श्रीवास्तव सहायक ग्रेड 2 भी सेवानिवृत्त हुए,जिन्हें विदाई समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया और सम्मान के साथ घर तक पहुंचाया गया।

Related Articles

Back to top button