किसान इंडिया बायोटेक के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश,3 आरोपी गिरफ्तार

किसान इंडिया बायोटेक के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश।छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश बिहार और उड़ीसा के सैकड़ों लोगों को बना चुके हैं अपना शिकार। पुलिस की 2 टीम द्वारा 4 दिनों तक लगातार चलाया गया ऑपरेशन ‘किसान’ अभियान। पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और उड़ीसा के सैकड़ों किसानों को फलदार वृक्षों और ऑर्गेनिक खाद की जानकारी देने के नाम पर झांसे में लेकर उन्हें डीलरशिप देने के नाम पर 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में बिलासपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है.।मामले का खुलासा करते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि राहुल शर्मा रचित मिश्रा राजेश पांडे कबीर पाठक आर के पांडे और इनके 30 साथियों द्वारा घूम घूम कर अलग अलग स्थानों में किसानों से मिलकर इन्हें 1 लाख रुपए महीने तक कमाने का लालच देकर डीलरशिप के नाम पर 50 हजार से लेकर 10 लाख तक की ठगी की जाती थी।

पिछले दिनों बिलासपुर के गांधीनगर में इन्हीं लोगों द्वारा प्रतिमा मिश्रा और उनके पति संजीत मिश्रा और अन्य लोगों के साथ सौदा किया था।लेकिन जब प्रार्थी द्वारा संपर्क साधा गया तो वह लोग फरार हो चुके थे ठगी का होने के बाद लोगों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों द्वारा टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू की गई पुलिस की दो टीमों द्वारा 4 दिनों तक लगातार उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन किसान अभियान चलाया गया जिस पर किसान इंडिया बायोटेक के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है और इस गिरोह के और भी लोगों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button